ये दर्द नही
__ये दर्द नही__ ये दर्द नही समुंदर का एक ख़ज़ाना है । हमे अपने दर्द को छुपा कर, इसमें खुशियों को पाना है...।। चले कुछ यू हम ऐसे की... चले कुछ यू हम ऐसे की... सारी दुनिया को अपने कदमों में झुकाना है... जहन्नम में दम घुट रहा है हमारा हमें अब जन्नत के उस पार जाना है...।। ये दर्द नही समुंदर का एक ख़ज़ाना है। उदास हम रहे, हम पर हसता ये ज़माना है, और कभी हसते है तो,जलता ये ज़माना है। अब जमाने को चुप करके दिखाना है।। अगर कोई साथ ना दे हमारा तो अकेले चल कर मंज़िल को पाना है। आगे बढ़ कर सब भूल गए हमको, पर हमे किसी को ना भूलाना है ।। कश्ती मे चलने वालों तुम्हें तूफ़ा मे एक दिन डूब जाना है। और हमे तैर कर किनारे पर जाना है...।। ये दर्द नही समुंदर का एक ख़ज़ाना है। हमे अपने दर्द को छिपा कर, इसमें खुशियों को पाना है...।। __sunny. ...